आखिर किसने ग्राम पंचायत अधिकारी पर जांच करने की करी मांग

235

महराजगंज रायबरेली
शासनादेश क़े विपरीत ग्राम पंचायत अधिकारी पर आवास आवंटन क़ी रिकवरी निकालना स्थापना बाबू को भारी पड़ रहा, प्रकरण में पंचायत सेक्रेटरी ने डीपीआरओ, डीडीओ एवं बीडीओ से ब्लाक परिसर में बने सरकारी आवासों से अवैध वसूली किए जाने एवं बिना आवंटन रिकवरी निकाले जाने पर कार्यवाही क़ी मांग क़ी है।
बताते चले क़ी विकासखंड में अपनी अभद्र कार्यशैली से चर्चा में रहने वाले अनिल श्रीवास्तव स्थापना बाबू पर ग्राम पंचायत अधिकारी विक्रम जैन ने 25 महीने आवास आवंटन क़ी फर्जी रिकवरी निकालने का आरोप लगाया है। उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र में विक्रम जैन ने बताया क़ी जब ग्राम पंचायत अधिकारी को ब्लाक परिसर स्थित आवासो क़े आवंटन का अधिकार शासनादेश ही नही देता तो फिर स्थापना बाबू द्वारा आवास आवंटन क़ी रिकवरी कैसे निकाली जा रही जबकि उपरोक्त आवास पर पूर्व से ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार अवस्थी काबिज है। शिकायती पत्र में विक्रम जैन ने बताया क़ी 14 सितंबर को स्थापना बाबू द्वारा बताया गया क़ी उनके नाम आवास आवंटित है जिसका 25 महीने का बकाया है। मालूम हो क़ी खंड विकास परिसर स्थित आवासों क़े नाम पर अवैध वसूली एवं रिकवरी क़े नाम पैसो का लेन देन पूर्व से स्थापना बाबू द्वारा जारी है किन्तु उच्चाधिकारियों क़ी नजरो से बच निकलने वाला बाबू शासनादेश क़ी अनदेखी किस प्रकार करता है यह इस प्रकरण से साफ साफ देखा जा सकता है। प्रकरण में बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया क़ी उनके द्वारा किसी भी प्रकार क़ी रिकवरी आदेश नही जारी किया गया है अवैध वसूली व बिना आवंटन रिकवरी क़ी जांच करा दोषी क़े खिलाफ जांच क़ी जाएगी। वही डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह ने बताया क़ी जांच कर शासनादेश क़े खिलाफ कार्य करने वाले क़े खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमहिला ने मारपीट व अश्लील हरकतें करने का लगाया आरोप
Next articleऊंचाहार में पत्रकार समाज कल्याण समिति तहसील इकाई का हुआ गठन