आखिर किसानों की पसीने की कमाई पर क्यों सचिव डाल रहे डांका

26

प्रिंट मूल्य से अधिक दामों पर दी जा रही यूरिया

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के अधिकतर साधन सहकारी समितियों में कई दिनों से खाद की किल्लत थी जिसके लिए किसान इधर-उधर भटक रहे थे। समितियों में खाद ना होने की वजह से किसान मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीद रहे हैं सोमवार को डलमऊ ब्लॉक के साधन सहकारी समिति कंधरपुर में यूरिया खाद का वितरण किया गया खाद वितरण की सूचना मिलते ही भारी संख्या में किसान इकट्ठे हो गए बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए किसान खाद लेने की होड़ में जुटे रहे। जिसके लिए उनको काफी मशक्कत करनी पड़ी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर साधन सहकारी समिति के सचिव के द्वारा मूल्य से अधिक दामों पर भी खाद बेची गई लेने आए किसान प्रदीप कुमार, नितिन कुमार, धर्मेंद्र आशीष सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि खाद की बोरी पर ₹266 दाम लिखा है लेकिन सचिव के द्वारा 280 में खाद दी जा रही है जो किसान इसका विरोध करते हैं उनको बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। सचिव की मनमानी को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिली, लेकिन मरता क्या न करता, किसानों को खाद की आवश्यकता है इसलिए महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर है। इस बाबत उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि महंगे दामों पर खाद दिए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपंचामृत गंगा सेवा समूह के कारसेवकों ने की भव्य गंगा आरती
Next articleआखिर पुलिस डग्गामार वाहनों पर क्यो है मेहरबान