आखिर किस बात से इस तहसील के व्यापारी लोगों में मच गया हड़कंप

127

महराजगंज रायबरेली।
नगर पंचायत क़े अधिशाषी अधिकारी द्वारा नगर में अतिक्रमण हटवाए जाने की मुनादी क़े बाद व्यापारियों में हड़कम मचा हुआ है। जिसको लेकर उद्योग ब्यापार मंडल क़े अध्यक्ष पिंटू सिंह की अगुवाई में ब्यापारियों ने उपजिलाधिकारी व अधिशाषी अधिकारी क़े साथ बैठक कर अतिक्रमण क़े मामले में वार्ता की।
इस दौरान ब्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा कि पहले नगर पंचायत द्वारा निशानदेही करा दी जाय और तीन दिन का समय दे दिया जाय, ताकी जो भी ब्यापारी अतिक्रमण की परिधि में आता हो वह स्वयं ही अपना अपना अतिक्रमण हटा दे। यदि व्यापारी तीन दिन में अपना अतिक्रमण नहीं हटाता है तो नगर पंचायत कार्यवाही क़े लिए स्वतंत्र होगा। यही नहीं पटरी दुकानदारों और ठेलिया वालों क़े लिए अलग स्थान चिन्हित करने की बात की। जिस पर अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ल व एसडीएम सालिकराम ने पटरी दुकानदारों व ठेलिया वालों को अतरेहटा व चंदापुर मार्ग पर भेजने का निर्णय लिया और अतिक्रमण को चिन्हित करने क़े लिए निशानदेही का भी आदेश दिया। जिसके बाद तत्काल नगर पंचायत क़े कर्मचारियों ने चूना डालकर निशानदेही का कार्य शुरू भी कर दिया है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleरंगदारी मागने वाला हिस्ट्रीशीटर पूर्व जिला पंचायत सदस्यअवतन्श तिवारी “सिक्कू” गिरफ्तार
Next articleछत से गिर कर अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत