आखिर क्यों अस्पताल में आशा बहू ने कर डाला हंगामा

89

महराजगंज रायबरेली
जहां एक तरफ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा जनपद के अस्पतालों के औचक निरीक्षण की सूचना पर हड़कम्प मचा हुआ था। वहीं दूसरी ओर महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की जांच कराने आयी आशा बहू ने प्रयोगशाला सहायक पर अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। आशा बहू के हंगामे पर आखिरकार अधीक्षक को अपने कक्ष से बाहर आकर आशा बहू को शान्त कराना पड़ा।
सीएचसी क्षेत्र के बरहुआ गांव की आशा बहू सरला द्विवेदी का आरोप है कि वह गांव की दो गर्भवती महिलाओं की जांच कराने आयी थी। जहां पर प्रयोगशाला सहायक राजेश द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे वहां से भगा दिया गया। यही नही आशा बहू ने बताया कि इससे पहले भी गर्भवती महिलाओं को लेकर वह दो बार अस्पताल से बिना जांच के बैंरग वापस जा चुकी हैं। मामले में आशा बहू ने जिलाधिकारी को भी मामले से अवगत कराने के लिए सम्पर्क किया परन्तु उस समय सम्पर्क न हो सका। इससे पहले कि मामला और तूल पकड़ता सीएचसी अधीक्षक डा0 राधाकृष्णा ने आशा बहू को समझा बुझा कर शान्त कराया। हालाकि आशा बहू ने पूरे मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी सालिकराम से की है। मामले में अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन ने बताया कि जांच न होने से बरहुंआ की आशा बहू नाराज थी। गर्भवती महिलाओं की जांच करा दी गई है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमकान के ठेके में हुए नुकसान का बदला साथी की पत्नी की बलि चढ़ा के उतारा
Next articleअज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत