आखिर क्यों ग्रामीणो के चहेते बन गए उपजिलाधिकारी महराजगंज

64

महराजगंज रायबरेली।
कैसे आसमा में सुराख हो नही सकता, एक पत्थर तबीयत से उछालो यारो दुष्यन्त कुमार की यह पंक्तिया उपजिलाधिकारी विनय कुमार की नयी पहल पर सार्थक साबित होती है,’आदर्श कूड़ा स्थल’ गांव को स्वच्छता से जोड़ने का एक हस्ताक्षर मात्र प्रयास।
बताते चले की अभियान क़े तहत तहसील क्षेत्र क़े (महराजगंज, शिवगढ़, बछरावा, आंशिक अमावा) 153 गांवों में एक एक आदर्श कूड़ा स्थल का निर्माण जन सहयोग द्वारा कराया जा रहा। जिसमे उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने प्रधान, लेखपाल क़े साथ साथ श्री साई नाथ सेवा समिति क़े 489 स्वयं सेवी कोरोना वारियर्स एवं परिषदीय विद्यालयों क़े अध्यापकों को स्वच्छता प्रहरी क़े रुप में चुना है। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की गांव में आजादी क़े बाद हर तरह की योजनाए पहुंच गयी किन्तु आज तक ग्राम पंचायत में कूड़ा स्थलों का निर्माण नही हो सका। आदर्श कूड़ा स्थल में ग्रामीण अपना अपना कूड़ा डालने को प्रेरित हो इसले लिए प्रत्येक गांव ने जन भागीदारी से यह अभियान चलाया जा रहा। तहसील क्षेत्र क़े लगभग लगभग गांव में यह कार्य ग्रामीण संसाधनो से पूर्ण भी कराया जा चुका है। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया की कोरोना महामारी को भी स्वच्छता से ही हरा पाना संभव है।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम मे हुई अगर लापरवाही तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार:जिलाधिकारी
Next articleकोरोना योद्धाओं का चैयरमैन ने किया सम्मान, बाटी उन्हें सुरक्षा किट