सलोन,रायबरेली।सूची चौकी में मादक पदार्थ बेचने वालों पर चौकी इंचार्ज की कृपा बन गई है।अगर कोई मादक पदार्थ बेचते हुए पकड़ा जाता है तो घबराइए नही लेनदेन करके मामले रफादफा करने में चौकी इंचार्ज प्रवीण गौतम छोड़ देते है।रविवार की रात पकड़े गए आधा दर्जन गांजा तस्करो को सूची पुलिस ने पकड़कर बड़ा खेल करते हुए छोड़ दिया है।जब मीडिया कर्मियों ने उनसे बात की तो यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि किसी के पास गांजा नही मिला है।सवाल यह उठता है जब किसी के पास गांजा नही मिला तो रात भर किस आरोप में आधा दर्जन लोगो को चौकी इंचार्ज ने सूची चौकी में बैठाए रखा था।जानकारी के मुताबिक रविवार को मुखबिर से सूची चौकी इंचार्ज प्रवीण गौतम को सूचना मिली कि कंडी गांव में कई लोग गांजा बेच रहे है।जिसके बाद मौके पर पहुँच कर चौकी इंचार्ज ने सभी को हिरासत में ले लिया।सूत्रों के मुताबिक आधा दर्जन लोगों को सूची चौकी इंचार्ज ने माल के साथ गिरफ्तार किया था।वही गिरफ्तार होने के बाद सभी को छुड़ाने के लिए तरह तरह के कॉल आने शुरू हो गए।जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने दलालों से बर्गनिग शुरू कर दी।सोमवार दोपहर तक सभी पकड़े गए आरोपियों को चौकी इंचार्ज प्रवीण गौतम ने छोड़ दिया।इस सम्बंध में जब चौकी प्रभारी प्रवीण गौतम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगो को पकड़ा था लेकिन किसी के पास गांजा नही मिला है।इसलिए छोड़ दिया।जबकि सूत्रों ने बताया कि 20 से 25हजार रुपये लेकर गांजा बेचने वालों को छोड़ा गया है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट