आखिर क्यों चाय,पान,सिगरेट और गुटका को भी तरसे लोग

76

नसीराबाद रायबरेली

नगर पंचायत नसीराबाद में बुधवार को भारत बंद का असर दिखा लोग चाय पान सिगरेट और गुटका को भी तरस गए।अल्पसंख्यक समुदाय ने सीएए ,एनआरसी व एनपीआर को लेकर बुधवार को भारत बंद के आहवान पर सुबह से ही अपने अपने दुकाने बंद रख कर विरोध जताया।
वही दूसरे समुदाय के लोग दुकाने खोले रहे ।और इस बंदी का साथ नही दिया।बुधवार को नगर पंचायत नसीराबाद में बस स्टाप चौराहा,मऊ तिराहा,अमीननगर,लाला बाजार,सलमानी मार्केट,महमूदनगर नूर मार्केट अमीन नगर आदि मुहल्लों में लगभग छोटी बड़ी दो सौ दुकाने बंद रही।दुकानदार मुहम्मद आफाक ने कहा कि सरकार द्वारा जो विधेयक लाया गया है वह विधान के खिलाफ है।भारत बंद के आहवान पर पूरे कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने दुकाने बंद कर विरोध जताया है।कस्बे के अब्दुल अहद मोहम्मद युनूस मुहम्मद मकसूद,हाजी मुहम्मद शमीम,रियाज ,मुनीर ,रईस,अनीस,सलमानी मोहम्मद नासिर मोहम्मद रियाज आदि ने कहा कि सरकार जब तक ये काला कानून वापस ले नही लेगी तब हम लोगो का विरोध जारी रहेगा।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleसाहब!धधक रहीं अवैध शराब की भट्ठियों पर कब लगेगी लगाम।
Next articleजिला प्रशासन का गंगा पूजन गेगासो गंगा तट पर विशाल गंगा पूजन का आयोजन