आखिर क्यों वन विभाग की टीम अवैध कटान पर नहीं लगा पा रही रोक ?

36

सलोन (रायबरेली)। सलोन कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर गांव में ठेकेदारों द्वारा शिवराम की बाग में अवैध तरीके से तीन अदद हरे आम और महुआ के पेड़ों को कटवा रहे थे।जिसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ काटन की सूचना वन विभाग को दी।वन रक्षक रेंज धुन्नी लाल के मुताबिक 18 दिसम्बर बुधवार को बैरमपुर गांव में ठेकेदार हीरालाल पुत्र राजबहादुर निवासी ढिल्लू मजरे गंगापुर डीह वा छोटेलाल पुत्र महाराज दीन पूरे खम्हरिया पूरे कुशल के द्वारा तीन पेड़ आम और महुआ का पेड़ काटा जा रहा था।सलोन कोतवाल राम अशीष उपाध्याय ने बताया की वन रेंजर की तहरीर पर दोनों ठेकेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleडीएम, एसपी की भाईचारे की अपील व सक्रियता ने जिले में बनाई रखी अमन चैन व शांति
Next articleधान क्रय केंद्र लोदीपुर उतरावाँ लक्ष्य से कोसों दूर