आखिर क्यों हरे पेड़ो पर चलवा रहा वनविभाग आरा, लोगों में भारी रोष

121

डलमऊ (रायबरेली) । जब कोई समस्या नहीं तो क्यों कटवा रहा वन विभाग हरा नीम का पेड़ ।

वन विभाग के परमिशन पर मुराईबाग चौराहे पर उपस्थित नीम का हरा पेड़ काटने पहुंचे ठेकेदार का आसपास के लोगों ने विरोध किया । और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त किया ।
बताते चलें कि डलमऊ क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे में पिछले कई महीनों से अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त दिखा है जिसके आधार पर सड़क के दोनों और डलमऊ प्रशासन व नगर पंचायत डलमऊ द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया जिससे मुराईबाग चौराहे के पास पुराना हरा नीम का पेड़ काटने के लिए वन विभाग द्वारा ठेकेदार को परमिशन दिया गया जब शनिवार को ठेकेदार पेड़ को कटवाने के लिए चौराहे पर पहुंचा तो आसपास के लोगों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया लोगों का कहना है कि जहां सरकार पेड़ लगाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है वही वन विभाग हरे पेड़ों को कटवाने का परमिशन दे देता है पास के रहने वाले राजेन्द्र वैश्य ने बताया कि मुराईबाग चौराहे पर उपस्थित पुराना हरा नीम का पेड़ जो कि मुराईबाग चौराहे से गुजरने वाले यात्रियों को गर्मी के मौसम में छांव देता है इस नीम के पेड़ से किसी प्रकार की लोगों व वाहनों को आने जाने में कोई समस्या नहीं होती हैं फिर भी वन विभाग के अधिकारियों ने इस पेड़ को काटने के लिए परमिशन दे दिया है हरे पेड़ को काटने को लेकर मुराईबाग कस्बे वासियों में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है । इस अवसर पर मुराईबाग कस्बे के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर महिला की हुई मौत
Next articleतहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन