सलोन,रायबरेली।सलोन एसडीएम दिव्या ओझा ने लापरवाही बरतने वाले लेखपालो पर कड़ी कार्यवाही की है।पँचायत चुनाव और विधान सभा चुनाव सम्बन्धी कार्यो में अनुशासन हीनता बरतने वाले 15 लेखपालो से स्पष्टीकरण मांगा गया है।उपजिलाधिकारी की कार्यवाही से तहसील के लापरवाह लेखपालो हड़कम्प मचा हुआ है।हाल ही में एसडीएम सलोन ने लकड़ी माफियाओ पर कार्यवाही करके उन्होंने अपने इरादे जता दिए थे।विदित हो कि23 फरवरी को उपजिलाधिकारी सलोन दिव्या ओझा ने तहसील क्षेत्र के समस्त लेखपालो के साथ समीक्षा बैठक की थी।जिसमे उन्होंने पँचायत चुनाव और विधान सभा चुनाव मे लापरवाह लेखपालो को फटकार लगाते हुए कार्यो में सुधार लाने के लिए एक दिन का समय दिया था।लेकिन 15 लेखपाल ऐसे निकले जिन्होंने एसडीएम के आदेशों की अवहेलना के साथ उनके द्वारा जरूरी फाइलों की रिपोर्ट तक नही दी गई।सोमवार को एसडीएम ने लेखपाल अजय कुमार,बद्री नाथ,बृजेश तिवारी,दिनेश द्विवेदी,जिंतेंद्र कुमार,हरि श्याम,संतोष,सन्दीप तिवारी,कुलदीप सिंह,आदित्य कुमार,प्रदीप सिंह,मुकेश कुमार,प्रदीप तिवारी आदि 15 लेखपालो से स्पष्टीकरण मांगा है।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि कार्यो में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।चुनाव सम्बन्धी मामलो में लीपापोती करने वाले अनुशासनहीन लेखपालो से कारण बताओ नोटिश मांगा गया है। उन्होंने बताया कि 23 फ़रवरी को समीक्षा मीटिंग की गई थी।जिसमें कार्य मे सुधार के लिए एक दिन का समय दिया गया था।जिसमे 15 लेखपालो के कार्य असन्तोजनक पाए गए
है।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट