आखिर क्यो अचानक यहाँ पहुँची 52 बाइके

400

बछरावां (रायबरेली)। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में डॉक्टर कुरियन का जन्म दिवस मनाने के लिए बनारस से 15 नवंबर को निकली मोटरसाइकिल रैली जिसमें बावन मोटरसाइकिल सवारों ने प्रतिभाग किया। यह मोटरसाइकिल रैली लखनऊ कानपुर ग्वालियर के रास्ते आनंद गुजरात जा रही है। जहां पर 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में डॉक्टर कुरियन का जन्म दिवस भव्यता के साथ मनाया जाएगा। डॉ कुरियन दुग्ध व्यवसाय में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हीं की प्रेरणा से समितियां बनी और दुग्ध व्यवसाय प्रगति पर रहा। इसके साथ ही साथ किसान को दूध के सही पैसे भी मिलने लगे। उनके दूध व्यवसाय में इसी योगदान को लेकर यह मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस मोटरसाइकिल रैली का बछरावां चौराहे पर भव्य स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी शकील मंसूरी सभासद सतीश सिंह संजीव सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सत्यनाम स्वीट्स बछरावां ने आयोजित किया। रैली में सम्मिलित मोटरसाइकिल चालकों को सत्यनाम स्वीट्स की तरह से सूक्ष्म जलपान चाय व जल की व्यवस्था भी कराई गई।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह

Previous articleस्टाफ नर्स की लापरवाही से गई प्रसूता की जान
Next articleदो वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल