आखिर क्यो 2 घण्टे बाद पुलिस को दी गई उपडाकघर सलोन की तिजोरी में चोरी होने की सूचना

42

सलोन,रायबरेली-अज्ञात चोरों ने उपडाकघर सलोन की तिजोरी में रखे लगभग पौने तीन लाख रुपये पार कर दिये।शनिवार को सुबह 9.15 बजे रायबरेली से सलोन पोस्ट आफिस पहुंचे पोस्ट मास्टर ने घटना की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।जिसके बाद लगभग ढाई घण्टे बीत जाने पर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी रामकिशोर व प्रभारी कोतवाली ने मौजूद पोस्ट मास्टर से घण्टो पूछताछ की।पुलिस ने उप डाकपाल सुशील बाचपेई की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में स्थित उप डाकघर सलोन में शुक्रवार को पोस्ट आफिस बन्द होने से लेकर शनिवार को सुबह के बीच तिजोरी में रखे लगभग पौने तीन लाख रुपये पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिये।शनिवार को सुबह 9.15 बजे रायबरेली से सलोन पोस्ट आफिस पहुंचे पोस्टमास्टर की निगाहें पोस्ट आफिस के बाहर खुली पड़ी तिजोरी पर पड़ी।जिसे देख वह सन्न रह गये।पोस्ट मास्टर ने अंदर जाकर देखा तो लॉकर के ताले लगे थे।लेकिन कुंडे कटे थे।दस बजे तक पोस्ट आफिस के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गये।सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने फारेंसिक टीम के साथ एसओजी टीम को सूचना दी।पुलिस ने उप डाकपाल सुशील बाचपेई की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर घटना की जानकारी में जुट गई है।क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह ने बताया कि उप डाकपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।टीमें जांच कर रही है।जिसके बाद विधिक कार्यवाही कर घटना का खुलासा किया जायेगा।

इनसेट

सलोन पोस्ट आफिस में बने स्ट्रांग रूम में तो ताला लगा था।परंतु स्ट्रांग रूम के अंदर बनी तिजोरी का ताला पिछले काफी दिनों से खराब पड़ा था।हैरानी की बात यह भी है कि जिस तिजोरी में लाखों रुपये की नगदी रखी थी।उसमें भी ताला बंद नही था।उप डाकघर सलोन में सीसीटीवी कैमरे का न होना भी विभाग की उदासीनता व कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleछेत्र में कानून का राज हो यही हमारा प्रयास-राकेश सिंह यादव
Next articleरायबरेली पुलिस ने जारी किया सिटीजन व्हाट्सएप नम्बर,जाने क्या है इस नम्बर का उपयोग