गदागंज रायबरेली-प्रदूषण को रोकने के लिए जहाँ एक तरफ सरकार से लेकर सामाजिक संस्थाएँ पेड़ लगा रहे हैं वहीं एक जगह ऐसी भी है जिधर खुलेआम हरे भरे विशालकाय पेड़ों को दिन दहाड़े काटा जा रहा है और ट्रैक्टर ट्रालियों से लेकर जाय जा रहा है।
हम बात कर रहे है गदागंज थाना क्षेत्र के हसउपूर ग्राम में खुले आम नीम के कई पेड़ पर खुलेआम आरा चलता रहा और वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नही लगने पाई या यू समझा जाये कि उसमें विभगीय लोगो की सलनिपता थी अब पेड़ काटने और लेकर जाने का मतलब है कि काटने वाले कि सांठगांठ ऊपर तक है, और वन विभाग मौन बैठा है या फिर खुद भी भ्रष्टाचार में लिप्त है।
पेड़ कटते रहे और ले जाकर बेचे भी जा रहे हैं, इसमें वन विभाग के आला अधिकारी आखिर क्यों नही कार्यवाही कर रहे है या वे जानकर भी अनजान बने हुए ये तो आने वाला समय ही बतायेगा की विभगीय अधिकारी इस मामले में कार्यवाही करते भी हैं या यू समझा जाये कि सब राम राज्य हैं
अनुज मौर्य रिपोर्ट