आखिर परिवार के भरन पोषण के लिए शिक्षा विभाग के क्यो चक्कर लगा ये महिला

88

महराजगंज रायबरेली
मतदान ड्यूटी के दौरान अनुदेशक पति का एक्सीडेंट होने से इलाज एवं परिवार के भरन पोषण क़ो विभाग में पिछले एक माह से चक्कर लगा रही महिला क़ी कोई सुनने क़ी छोड़िए बल्कि हाल खबर पूछने वाला नही आखिरकार महिला ने जिलाधिकारी क़ी चौखट पर गुहार लगाई है। जहां मानवीय संवेदनाओ क़ी दुहाई सुनी जाती है या महिला क़ो दुत्कार मिलती है यह देखने वाली बात है।
बताते चले क़ी विकासखंड क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल मऊ गर्वी में अनुदेशक पद पर तैनात श्री राम त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सलोन के मतदान स्थल 194 प्राथमिक पाठशाला पीठावा में मतदान दल संख्या 610 के तहत मतदान अधिकारी दुतीय के रुप में तैनात रहे। जहां मतदान संपन्न कराने के बाद 15 अप्रैल क़ो घर वापस लौटतें समय हरदासपुर के पास अनुदेशक श्रीराम का भीषण एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट से वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों द्वारा शिक्षक क़ो जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर बताते हुए घायल क़ो लखनऊ रेफर कर दिया। वहाँ बेड ना मिलने एवं स्थिति गंभीर होती देख परिजनो द्वारा घायक अनुदेशक क़ो कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस पर मतदान कर्मी के मतदान कार्य में लगे होने के 24 घन्टे के अंदर दुर्घटना एवं मृत होने के चुनाव आयोग क़ी गाइडलाइन के अनुसार अनुग्रह राशि पाने क़ो अनुदेशक क़ी पत्नी बीआरसी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगाने क़ो मजबूर है। जीवन एवं मौत क़ी जंग लड़ रहे शिक्षक क़ी पत्नी आशा ने बताया क़ी पति क़ो विभाग से मात्र सात हजार महीना मिलता है जिससें 4 बेटियों एवं एक बेटे का गुजारा होता है। इस तनख्वाह के अलावा अन्य कोई स्रोत नही जिससें अब पति का इलाज व परिवार का भरन पोषण किया जा सके। इलाज में जो पैसा था वह खर्च व भारी कर्ज हो गया पिछले एक माह से वह शिक्षा विभाग के दफ्तरों में चुनाव आयोग द्वारा अनुमन्य अनुग्रह राशि पाने क़ो दर दर क़ी ठोकरें खा रही हूँ किन्तु किसी अधिकारी द्वारा कोई सुध नही ली जा रही। महिला ने मामले में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से मदद क़ी गुहार लगाई है। प्रकरण में परिवार क़ी परिस्थितियों क़ो देख कुम्भकर्णी चादर ओढ़े शिक्षा विभाग के निकम्मे अधिकारी तो नही पसीजे किन्तु ब्लाक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद अवस्थी एवं उनके साथियो द्वारा परिवार क़ो इलाज हेतु 25 हजार रुपए क़ी सहायता क़ी गयी है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर कैबिनेट मंत्री का कौन करीबी लड़ेगा ऊंचाहार से ब्लाक प्रमुख का चुनाव
Next articleशराब के कारोबारियों के यहां छापा मारना पुलिस टीम को पड़ गया भारी,पुलिस टीम पर हुआ ईटो से हमला