आखिर प्रधानाध्यापक किस लिए सफाई कर्मी से माँगता हैं घूस,राशन होने के बाद भी क्यों नही हो रहा वितरण

247

महाराजगंज रायबरेली।
विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खेरवा के प्रधानाध्यापक द्वारा कोटेदार के पास बच्चों का राशन आने के बाद राशन न बंटवाने एवम सफाई कर्मी से अबैध वसूली करने का आरोप स्थानीय जनता द्वारा लगाया गया है।
बताते चले कि क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खेरवा में तैनात प्रधानाध्यापक नरेंद्र शिवहरे के ऊपर मुरैनी ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय में सफाई ना करा कर सफाई के नाम पर मुझसे प्रतिमाह ₹500 की मांग की जाती है और कहते कि हम सफाई करवा लेंगे। वही विद्यालय की प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सैफून निशा ने भी कहा की प्रधानाध्यापक द्वारा बिना बताये खाते से पैसा निकाल कर हजम कर लिया गया। प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने बताया क़ी मामले में जब प्रधानाध्यापक नरेंद्र शिवहरे से बात की गई तो वह मारपीट पर आमादा हो गए इस दौरान सरकार के दिशा निर्देश पर राशन वितरण होना था लेकिन अभी तक विद्यालय में पंजीकृत बच्चों को राशन भी नहीं मिला और प्राधिकार प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है जबकि कोटेदार द्वारा बताया गया प्रधानाध्यापक को 15 दिन पूर्व ही राशन के बारे में में जानकारी दे दी गई थी लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा अभी तक बच्चों में राशन का वितरण नही किया गया। प्रकरण में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के पास जाकर शिकायत क़ी बात कही हैं।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमेरी कथनी और करनी में नही है कोई अंतर जो कहता हूं वही करता हूँ —- विन्देश्वरी प्रसाद उर्फ पिंटू तिवारी
Next articleप्रतापगढ़ प्रेस क्लब के सभी पदों पर हुआ नामांकन..