लालगंज रायबरेली-विधुत उपकेन्द्र लालगंज गलत बिल सुधार कराना मुश्किल विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान बिजली विभाग उपभोक्ता इन दिनों विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही से परेशान है। विभागीय लापरवाही का आलम यह है। कि उपभोक्ता को अनाप-सनाप बिल दिए जा रहे हैं। जिसे देख उपभोक्ता परेशान है तथा बिल ठीक कराने को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।बिजली विभाग से बार-बार गलत बिल दिए जाने के कारण लालगंज क्षेत्र के अधिकांश गांवों और कस्बे के उपभोक्ता परेशान हैं। बिदादेई ने बताया कि बिल सुधार करने के लिए जेई मुलायम यादव के चक्कर काट रहे। बावजूद नियमित रूप से क्षेत्र के उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिग किए बिना ही बिजली कार्यालय से बिल भेज दिया जाता है। अधिकांश उपभोक्ताओं की शिकायत है। प्रतिमाह बिल में कुछ न कुछ गड़बड़ी रहती है। अधिकांश उपभोक्ता अपने घरों का बिजली कनेक्शन कटने के डर से विभागीय कार्यालय जाकर काउंटर पर अपने बिल की जानकारी लेकर जमा करते हैं। सबसे बड़ी परेशानी उपभोक्ताओं को गलत बिल में सुधार करवाने में हो रही है।उपभोक्ताओं ने बताया कि नया कनेक्शन लेने में होती परेशानी विभाग की खाऊ कमाऊं नीति के चक्कर में उपभोक्ता परेशान हो रहा।वही पूरे मामले की जानकारी के लिए एसडीओ से सम्पर्क करने की कोशिश करी गई लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका।
अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट