अगर नहीं मिला न्याय तो करेंगे आत्मदाह
डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ क्षेत्र में पिछले वर्ष 2017 से एक जमीन के मामले में न्याय के लिए भटक रही महिला ने मुख्यमंत्री व प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पीड़ा को बताते हुए अवगत कराया कि अगर न्याय ना मिला तो प्रशासन के समक्ष आत्मदाह कर लेंगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ क्षेत्र के घोरवारा निवासी सुनीता मिश्रा पत्नी संतोष मिश्रा ने मुख्यमंत्री व प्रशासन को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि पीड़िता ने जनवरी 2017 में विद्यालय के नाम जमीन का बैनामा लिया था जिस पर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर रखा है जिसमें 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है उक्त जमीन के कब्जे के लिए पीड़िता दर-दर भटक रही है लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं पीड़िता ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री व प्रशासन से लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दे कर अवगत करवाया कि अगर हमें न्याय नही मिला तो प्रशासन के समक्ष आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे जिसके लिए डलमऊ प्रशासन जिम्मेदार होगा ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट