आखिर ये भाजपा ऑडियो वाली खबर क्यों हो रही वायरल

752

रायबरेली।भाजपा मंडल अध्यक्ष सलोन का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।मण्डल अध्यक्ष द्वारा ऑडियो में जिला अध्यक्ष बीजेपी को गालियां देते हुए सुना जा सकता है।जिसमे उनके द्वारा कहा जा रहा है कि जिले के अध्यक्ष है वो कोई सीएम डीएम नही बन गए है।बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष की वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रहा हैं।वही जिला अध्यक्ष ने मामला संज्ञान में होने से इनकार किया है।जबकि मण्डल अध्यक्ष ने गोलमोल जवाब देते हुए है कहा कि इस तरह ऑडियो रोज वायरल होते है।सलोन से बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी और एक गांव के सेक्टर प्रभारी बीजेपी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।ऑडियो में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि परमेश पटेल का भी जिक्र होते हुए सुना जा सकता है।वायरल ऑडियो में मण्डल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी बातचीत के दौरान कह रहे है की जिले के अध्यक्ष है कोई डीएम नही है जो गलत काम करवाएंगे,
नंगे हो जायेगे।वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि जिला अध्यक्ष ने एक जमीनी प्रकरण में परमेश पटेल से पैसे लिए है,पैसे के उसमे वो अंधे हो गए है।वायरल ऑडियो में मण्डल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष को गालियां दे रहे है।इस सम्बंध में बीजेपी के जिलाअध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि उन्हें वायरल ऑडियो की जानकारी नही है।सेक्टर प्रभारी इंद्रेश द्विवेदी ने कहा कि मण्डल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी उन्ही से फोन पर बात कर रहे थे।और एक जमीनी प्रकरण में जिला अध्यक्ष को गालियां दे रहे थे।मण्डल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी ने कहा कि इस तरह के ऑडियो रोज वायरल होते है।हालांकि कँचन टुडे न्यूज़ इस ऑडियो की सत्यता प्रमाडित नही करता है।

Previous articleखबर का हुआ असर,अवैध खनन की जगह जांच करने पहुचे उपजिलाधिकारी
Next articleऔर जब शादी में खुशी का माहौल मातम हो गया तब्दील