आखिर सलोन पुलिस कौन से जानवर की कर रही है तलाश

320

सलोन,रायबरेली।समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की चोरी हुई भैंस खोजने में एक समय पूरी यूपी की पुलिस टीम लग गई थी।वही अब सलोन पुलिस महिला की शिकायत पर दर्ज चोरी हुई भैंस की तलाश में निकलेगी।मामला अजीबो गरीब जरूर है।चुकी सलोन पुलिस ने आईजी लक्ष्मी सिंह के आदेश पर मुकदमा पंजिकृत किया है,तो भैंस को बरामद कर आईजी के सामने हाजिर करना होगा।मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे अहिरन मजरे राजापुर चकबीबी गांव का है।इसी गांव की महिला मनीषा यादव पत्नी राकेश कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि घर के सामने बंधी उसकी भैंस को गांव के ही राम लखन पुत्र रतीदीन,शिवमूरत पुत्र राम प्यारे चोरी कर ले गए।वही आईजी के निर्देश पर सलोन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।मामला चुकी आईजी के संज्ञान में है,तो एसपी ने सीओ सलोन रामकिशोर सिंह को निर्देशित कर भैंस को बरामद करने के लिए टीम लगा दी है।लेकिन जांच के दौरान पता चला कि उक्त महिला द्वारा लगभग दो महीने पूर्व में भी इन आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की घटना में धारा323,504,506 का मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिसमे मामला सत्य पाये जाने पर अभियुक्तो के विरुद्घ सलोन कोतवाली पुलिस ने व्यधानिक कानूनी कार्यवाही की थी।चौकाने वाली बात यह है कि अब पुलिस वांक्षित और शातिर अपराधियो को छोड़ भैंस ढूढने में लग गई है।वही जिले के हाकिम के बदलते ही दो महीने बाद महिला मनीषा यादव ने आईजी लक्ष्मी सिंह को भैंस चोरी हो जाने की शिकायत पत्र सौपी है।फिलहाल पुलिस के लिए भैंस ढूढना किसी सिरदर्द से कम नही है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleरालपुर गंगा घाट में डूबा युवक का शव डलमऊ श्मसान घाट से बरामद
Next articleसलोन एसडीएम बनी अंशिका दीक्षित