आखिर सामुदायिक शौचालयों में क्यो हो रहा है खेल, पैसा किसी और के नाम गया दूसरे के नाम

50

गुस्साई महिलाएं पहुचीं ब्लाक और खंड विकास अधिकारी के सामने खासी नाराजगी जताई

लालगंजः रायबरेली।सेमरपहा गांव के बाबा हरदेव स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सरोज देवी, मंजू, फातिमा ने बताया कि समूह में डेढ़ दर्जन महिलाएं जुड़ी हैं। उनका कहना था कि छह माह पहले उनके स्वयं सहायता समूह का नाम सामुदायिक शौचालय संचालन के लिए फीड कराया गया था।नया प्रधान बनने के बाद उनको चाभी भी मिल गई थी।सेक्रेटरी विकास सिंह की मनमानी के चलते उनके बैंक खाते में अब तक शौचालय संचालन का धन नही भेजा गया है।मंगलवार को दूसरे समूह ने शौचालय में ताला डाल दिया। समूह की महिलाओं का कहना था कि सेक्रेटरी पूर्व प्रधान के कहे अनुसार काम कर रहा है यही कारण है कि चहेते स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक शौचालय संचालन का काम दिया जा रहा है।मंगलवार को दूसरे समूह ने सामुदायिक शौचालय में अपना ताला बंद किया तो गुस्साई महिलाएं ब्लाक पहुंच गई और खंड विकास अधिकारी के सामने खासी नाराजगी जताई। खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने बजाय महिलाओं की शिकायत सुनने के उन्हें लिखित रूप से शिकायती पत्र लाने की बात कहकर लौटा दिया गया। उल्लेखनीय है कि गेंगासो में बीते दिन सड़क निर्माण में लाखों रूपये जांच में अपव्यय मिला है। खजुरगांव के गौशाला के नाम भी खानापूरी की गई है।वहां भी सेक्रेटरी के रूप में विकास सिंह ही तैनात हैं।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleपुलिस का तुगलगी फरमान बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार के कपाट हुए बंद
Next articleधर्म सम्राट स्वामी करपात्री को भारत रत्न प्रदान किया जाए:— धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास