ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों को किया बंद
डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद में आवारा मवेशियों से तंग आकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और अंततः उन्होंने क्षेत्र में लगातार फसलों को नुकसान कर रहे 90 आवारा मवेशियों को सूखे पड़े तालाब में बंद कर दिया। जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम पंचायत में कटीले तारों से घिरा हुआ एक सूखा तालाब है जिसमें लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे जानवरों को ग्रामीणों ने इकट्ठा करके बंद कर दिया। शनिवार को मवेशियों के बंद होने की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई । सूचना पाकर हरकत में आया तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व ग्राम प्रधान से तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी ने वार्ता की एवं बंद मवेशियों के चारे पाने की व्यवस्था करवाई। उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा आवारा मवेशियों के बंद करने की सूचना प्राप्त हुई है पशुचिकित्साधिकारी को मवेशियों की देखभाल एवं उनके चारे पानी की व्यवस्था के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट