महराजगंज (रायबरेली)। आगामी त्योहार पर व्यापारियो के हितो को देखते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा ।जानकारी के अनुसार व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन साहू दर्जनो व्यापारियों के साथ दिये हुए ज्ञापन मे बताया कि क्षेत्र में बिजली कटौती धड़ल्ले से हो रही है उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 18 घण्टे और ग्रामीण क्षेत्र को 16 घण्टे बिजली दी जाय और महराजगंज से चंदापुर दुसुती मार्ग गड्ढों में तब्दील उक्त मार्ग को जल्द से जल्द सही कराया जाए और उन्होंने दिए हुए ज्ञापन में बताया कि दीपावली पर्व के अवसर पर वाहन चेकिंग कर नागरिकों को परेशान ना किया जाए क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरिया बालू की घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जाय और कस्बे और क्षेत्र मे रात्रि को पुलिस की गश्त बढ़ाई जाय वही ज्ञापन लेते हुए उपजिलाधिकारी विनय सिंह ने बताया कि शिकायत से सम्बंधित विभागों को निर्देशित कर समस्याओं का निदान कराया जायेगा।इस मौके पर व्यापार मंडल प्रभारी फूल चंद साहू,विमल रस्तोगी सुनील मौर्या चन्दन मौर्या सतरोहन पासवान अभिषेक यादव राजकुमार सिंह हीरा सिंह यादव विनीत सभासद दिलीप कुमार सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट