(रायबरेली) अमावां ब्लॉक में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चलाया गया जिसमें ब्लाक परिसर में राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात सभी कर्मचारी रघुपति राघव राजा राम भजन गाया गया। अमावा ब्लाक से तकिया चौराहा, सिधौना होते हुए पूरे मोटा से अमावां बाजार स्थित झारखंडेश्वर बाबा के परिसर तक पदयात्रा व मोटर साइकिल यात्रा द्वारा भ्रमण किया गया। हर गांव- हर मोहल्ला में जा जाकर सब लोगों ने जनता जनार्दन को बताया है कि इस अवसर पर आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर में तिरंगा का माहौल और प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का अनुरोध भी किया गया।
उन्होंने कहा है कि अमृत महोत्सव की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी देशों में प्रथम स्थान दिलाने की कृपा करे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में हम सबको अपने उत्तर प्रदेश को पूरे देश में राष्ट्रहित में प्रथम स्थान दिलाने का संकल्प लेना चाहिए तथा सभी व्यापार मंडल भाइयों व क्षेत्र के पदाधिकारियों ने अमावा ब्लाक की जनता जनार्दन से अनुरोध किया कि हर घर में झंडा फहराने की कृपा करें। इस यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ है । इस कार्यक्रम के दौरान मंडल के समस्त भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे । सुशील सिंह, मंजेश सिंह, गिरजा शंकर पटेल, वरुण पटेल, प्रधान संजय सिंह, दिनेश सिंह, जय सिंह ,मृदुल मिश्रा, मनीष पांडे, सुरेश पासी, वरुण सिंह, राकेश यादव, सत्येन्द्र सिंह, बीडीसी नीरज भदौरिया और अमावा ब्लाक के सम्मानित पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे हैं।
मनीष मौर्य रिपोर्ट