रायबरेली
उत्तर प्रदेश के 72 जिलों में 29 नवंबर की शाम से 48 घंटे तक पूरी तरह ड्राई डे रहेगा। उसका कारण उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों पर आगामी पहली दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए किया गया। आज शाम 5 बजे से देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानें, माडल शाप, भांग की पूर्णतया दुकानें बंद रहेंगी। यह ड्राई डे प्रदेश के 72 जिलों में रहेगा। आपको बताते चले उन्नाव, कानपुर नगर व कानपुर देहात में यह ड्राई डे लागू नहीं रहेगा। इसी क्रम में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी नोटिस जारी कर उक्त ड्राई डे की घोषणा की है।
आपको बताते चले कि विधान परिषद की जिन 11 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होनी है. उसमें 6 शिक्षक और 5 स्नातक क्षेत्र की हैं। ये सीटें 6 मई को खाली हो गईं थीं लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से सही समय पर चुनाव नहीं हो पाया। जिन 11 सीटों पर विधानपरिषद के चुनाव होने हैं उनमें आगरा, लखनऊ, वाराणस और मेरठ में शिक्षक और स्नातक सीट पर वोटिंग होनी है। वहीं इलाहाबाद-झांसी रायबरेली में स्नातक के लिए, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद में शिक्षक के लिए वोटिंग होनी है।भाजपा ने इन 11 सीटों में से 9 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वाराणसी और गोरखपुर में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा है। इससे पहले वाराणसी और इलाहबाद-झांसी की स्नातक क्षेत्र पर बीजेपी का कब्जा था और आगरा पर सपा का दबदबा था।
अनुज मौर्य रिपोर्ट