आटो गैरेज समेत पांच दुकानो में लाखो का सामान जलकर हुआ राख

248

सलोन (रायबरेली)। सलोन कस्बे के प्रतापगढ़ राज मार्ग पर स्थित कार श्रंगार, आटो गैरेज समेत पांच दुकानो में लगभग तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के खम्भे में बंधी होल्डिंग शार्ट सर्किट से जलने लगी।जिसके बाद आग ने समीप में स्थित दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।और देखते ही देखते सलोन कार श्रंगार, खान आटो गैरेज, चौधरी रोड लाइंस, संगम ढ़ाबा व सुबोध कुमार की पान की दुकान समेत लगभग तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया।मौजूद ग्रामीणों ने फायर स्टेशन को सूचना देने के बाद आग को बुझाने का प्रयास किया।तब तक सब जलकर राख हो चुका था।घटना स्थल पर पहुंची फायर टीम ने आग पर नियंत्रण बनाये रखा।वंही ग्रामीणों ने बताया कि समीप में स्थित बदहाल आदर्श तालाब में पानी नही था।लोगो को एक बाल्टी पानी के लिये पांच सौ मीटर दूर जाना पड़ रहा था।जिसके कारण सारा सामान जलकर राख हो गया।अग्नि शमन अधिकारी बी0पी0 पांडेय ने बताया कि दुकान स्वामियों के मुताबिक खान आटो गैरेज लईक अहमद का डेढ़ लाख, चौधरी रोड लाइंस इमरान का एक लाख, सलोन कार श्रंगार तौकीर अहमद का पचास हजार, संगम ढ़ाबा दिलीप का पचास हजार व सुबोध कुमार के पान की दुकान का पन्द्रह हजार का नुकसान हुआ है।जांच रिपोर्ट के बाद सही नुकसान का आकलन किया जायेगा।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजमीनी विवाद में दबंगो ने महिला डॉक्टर का किया घिराव, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Next articleजोहवा नटकी गांव में बनेगा पक्षी बिहार