महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के दोतरा गांव में खेत में धान लगवाने को लेकर एक युवक को गांव के ही लगभग आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर मारा-पीटा तथा गाली-गलौज भी किया और जान से मार देने की धमकी दी। चोटहिल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्द, जान से मारने की धमकी, बलवा और गाली-गलौज करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बताते चलें कि पूरे हरिपाल दउतरा निवासी संदीप पुत्र रामबहादुर पासी ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह अपने खेत में धान लगवा रहा था तभी गांव के दबंग प्रतिपक्षी गण संदीप पांडे, मंटू सिंह, समर बहादुर, अमर बहादुर, विक्की सिंह, बाबू सिंह, नान बाबू सिंह बोलेरो नंबर यूपी-33 एएक्स-0846 से भर कर आए और लाठी-डंडा लेकर मुझको मारने लगे। मना करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया तथा गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। जिससे मुझे गंभीर चोटें आई हैं।