रायबरेली (लालगंज) । क्षेत्र-भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के प्रसाशनिक भवन स्थित संगोष्ठी कक्ष में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता श्री अनूप कुमार के नेतृत्व में भारतीय संविधान की उद्देशिकाष को पढ़ा गया।संविधान दिवस के अवसर पर आरेडिका के कार्यशाला एवं चिकित्सालय में भी कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यशाला में मुख्य यांत्रिक अभियंता उत्पादन श्री अनिल कुमार सिंह एवं मुख्य संयत्र अभियंता ए. के. सिंह और चिकित्सालय में डा. के. के. सिंह के द्वारा भारतीय संविधान की उद्देशिकाष को पढ़ने का संचालन किया गया।इस अवसर पर आरेडिका के सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ उद्देशिकाष पढ़ने के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर आरेडिका के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच लगभग 2000 पैम्फलेट बॉटे गये जिसमें भारतीय संविधान की उद्देशिकाष एवं मौलिक कर्तव्यों का लेखन किया गया था। साथ ही आरेडिका के संगोष्ठी कक्ष में भारतीय संविधान के निर्माण में महापुरुषों द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान पर चित्रप्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी को आरेडिका के सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने देखा तथा संविधान की ष्उद्देशिकाष् एवं ष्मौलिक कर्तव्यों और महापुरुषों के योगदान से रुबरु हुए।भारत सरकार के निर्देशानुसार भारत के समस्त नागरिकों को मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुक एवं संविधान के आदर्शों के प्रति निष्ठावान बनाने को सिखाया गया।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट