आपदा की इस घड़ी में ये लोग है कोरोना फाइटर :सूरज सिंह बिसेन

23

रायबरेली – जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जनपद सचिव सूरज सिंह बिसेन ने जनपदीय प्रशासन सफाई कर्मी,पत्रकार और पुलिस प्रशासन ,डॉक्टर को वास्तविक करोना फाइटर बताते हुए कहा कि यह लोग आपदा की इस घड़ी में अपनी चिंता किए हुए बगैर अपने परिवार की चिंता किए हुए पूरी निष्ठा के साथ समाज को बचाने के लिए दृढ़ता के साथ मैदान में हैं इसी तरह जनपद के स्वास्थ्य कर्मी भी अपने सीएमओ और सीएमएस के नेतृत्व में अपना फर्ज निभाने के लिए कृत संकल्प पित्त हैं अप्रतिम सेवा के कारण कि जनपद में करो ना के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं श्री बिसेन ने समाज से अपेक्षा करते हुए कहा कि जब जनपदीय प्रशासन के विभिन्न ता वर्गों के अधिकारी कर्मचारी अपनी जान को खतरे में डालकर सेवा का कार्य कर है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी लाडा उनके नियमों का ईमानदारी से पालन करते हुए बगैर आवश्यकता के घर से ना निकले तथा सोशल डिस्टेडिंग के नियम का पालन करते हुए इस महामारी के समूल नाश के इस महायज्ञ में अपना योगदान दे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमैजिक के टक्कर से बालक की मौत
Next articleरसखान की परंपरा के आखिरी शायर और स्वतंत्रता सेनानी थे हसरत मोहानी