आफत बनकर आधा दर्जन लोग पर बरसा पानी, छत गिरने से मासूम बच्ची की दबकर मौत

101

सरेनी (रायबरेली)। -क्षेत्र मामला सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सहनीपुर गांव का है जहां भीषण बारिश से एक मकान की छत गिरने से उसके नीचे सो रही एक नन्हीं सी मासूम की दबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सहनीपुर निवासी श्रवण कुमार त्रिवेदी की एक डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्री जिसका नाम श्वेता था वह दोपहर लगभग 1.00 बजे अपने कच्चे मकान में लेटी हुई थी तभी अचानक लगातार हो रही भीषण बारिश के चलते कच्चे मकान की छत ज़मींदोज़ हो गई और उसके नीचे लेटी उस अबोध मासूम बच्ची की उसी में दबकर मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों द्वारा मलबे को हटाया गया और उस मासूम को निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।घटना की सूचना तत्काल डायल 100 को दी गई।इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उस गरीब को प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने के साथ साथ तत्काल कुछ आर्थिक मदद किए जाने की बात कही।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleगैस सिलेंडर से लगी आग ने जब पूरा घर का सामान को लिया अपने आगोश में
Next articleएक दिन की बरसात में जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त – डॉ. अमिताभ पाण्डेय