आबकारी अधिनियम का कड़ाई से करे पालन : नेहा शर्मा

137

ई लाटरी प्रणाली माध्यम से देशी, मॉडल, विदेशी शराब व भांग की दुकानों का पादर्शता के साथ हुआ आवंटन

रायबरेली। जनपद के बचत भवन में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व सयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र पाण्डेय की देख-रेख में ई लाटरी प्रणाली के माध्यम से 20 देशी शराब, 4 मॉडल शराब, 18 विदेशी शराब, 38 बीयर व 61 भांग की दुकानों का आवंटन उत्तर प्रदेश शासन व आबकारी अधिनियम के अनरूप ई लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए दुकान हेतु ई लाटरी सेन्ट्रल सर्वे पर कोई भी छेड़खानी नही हो सकती है। सभी आवंटियों के सामने आवेदक पंजीकृत आदि का रेडमाइजेशन किया गया था। पूरी प्रणाली पादर्शता के साथ की गई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी ई लाटरी प्रणाली के माध्यम से प्राप्त आवंटियों से कहा कि आबकारी अधिनियम का कड़ाई से अनुपालन करें।

इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य राजेश्वर मौर्य, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सीटी सीओ आदि बड़ी संख्या में आवेदकर्ता उपस्थित थे। समस्त प्रक्रिया एलईडी स्क्रीन पर दिखाई गई।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिजली की शार्ट सर्किट से घर का लाखो का सामान जलकर हुआ खाक
Next articleप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण कराना सुनिश्चित करें एसडीएम व बीडीओ : नेहा शर्मा