आबकारी व डायल 100 टीम ने अवैध शराब का पकड़ा भंडारण

148

महराजगंज रायबरेली
डायल 112 क़ो फोन पर दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस बल द्वारा मौके से 19 पेटी अवैध शराब बरामद क़ी गयी। इतनी मात्रा में शराब बरामद होने से क्षेत्र मर हड़कंप मच गया। इस दौरान अवैध शराब क़ी पेटियों क़े साथ एक व्यक्ति क़ी गिरफ्तारी भी मौके से क़ी गयी। प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा संबन्धित क़े खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
बताते चले क़ी पंचायती चुनाव एवं होली त्योहार नजदीक आतें ही क्षेत्र में शराब माफिया भी सक्रिय हो गए। डायल 112 पर अवैध शराब भंडारण किए जाने क़ी सूचना पर सक्रिय हुई डायल 112 एवं महराजगंज कोतवाली पुलिस क़ी छापेमारी में भुकवा मजरे टीसाखानापुर गांव क़े रामबहादुर सिंह पुत्र सुक्खा सिंह क़े घर से 19 पेटी अवैध शराब क़ी शीशियां बरामद क़ी। इस दौरान डायल 112 टीम द्वारा रामबहादुर सिंह क़ो भी घर से दबोचा गया।जानकारों क़े अनुसार पंचायत चुनाव एवं आगामी त्योहार में बिक्री किए जाने क़ो इतनी मात्रा में शराब का भंडारण किया गया था। भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण होने एवं कोतवाली पुलिस क़ो जानकारी ना होने पर उसके मुखबिर तंत्र क़े कमजोर होने क़ी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है। अवैध शराब क़ी पेटियों एवं पकड़े गए व्यक्ति क़ी बरामदगी क़े दौरान डायल 112 प्रभारी जबर सिंह यादव, वीर बहादुर सिंह, हल्का इंचार्ज रामबदन राम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार ने बताया क़ी अवैध शराब बरामदगी में रामबहादुर सिंह क़े खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही पंचायती चुनाव एवं आगामी त्योहार से पूर्व डायल 112 टीम क़ी तत्परता पर कप्तान ने बधाई दी है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleगैर जनपद से हत्या करने आये प्रधान और उनके गुर्गे,सलोन पुलिस की सक्रियता से आरोपी हुए गिरफ्तार
Next articleमुख्यमंत्री का पुतला फूंकना सपा नेता को पड़ा भारी ,हुई गिरफ्तारी वही 200 लोगों पर दर्ज होगा मुकदमा