आम जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने लिया जायज़ा

38

महराजगंज रायबरेली।
मकर संक्राति पर्व की त्योहारी बाजार को देख कस्बे क़े प्रमुख बाजारों एवं प्रमुख मार्गो पर अधिक भीड़ भाड़ होने क़े चलते क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भ्रमण कर आम जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया । इस दौरान अतिक्रमणकारियों को भी क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक ने सख्त निर्देश दिए।
बताते चले की मकर संक्राति पर्व क़े मद्देनजर कस्बे क़े भीड़ भाड़ वाले प्रमुख मार्गो पर आम जनमानस को चोर उचक्कों एवं अराजकतत्वों से सुरक्षा प्रदान करने को रंधावा मार्ग, घसमंडी चौराहा, चंदापुर चौराहा, बछरावा मार्ग सहित बीच बजार में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सड़क तक बढ़े अतिक्रमण को देख अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने क़े निर्देश क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने दिए वही एंटी रोमियो सेल क़े प्रभारी विभाकर शुक्ला को भी अपनी टीम क़े साथ मुख्य बाजारों में प्रतिदिन गश्त किए जाने को निर्देशित किया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा कस्बे क़े प्रमुख पतंग विक्रेताओं की दुकानों पर चायनीज मांझे को लेकर सघन तलाशी ली गयी जिससें इन दुकानदारो में भी हड़कम्प देखने को मिला। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा की चायनीज मांझा शरीर क़े लिए घातक एवं कानून द्वारा पूर्णतया प्रतिबंधित है, बेचते पाए जाने वाले दुकानदार व खरीददार दोनो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक श्याम चंद्र यादव, विभाकर शुक्ला, रवि सिंह, उपेंद्र, छविनाथ सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleइस क्षेत्र में आवारा पशुओं की चांदी,कारण पशु आश्रय स्थल धन के आभाव में रुका
Next articleठंड में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया आयोजित