‘आयुषमान भारत’ योजना का जिले में भी हुआ शुभारम्भ

128

रायबरेली। झारखंड प्रदेश की राजधानी राची के प्रभात तारा मैदान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभिकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘आयुषमान भारत’ पीएम-जय का शुभारम्भ विधायक सरेनी धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने फीटा काटकर किया। आयुषमान भारत पीएम-जय का सीधा सजीव प्रसारण दूरदर्षन टीवी के माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, सीएमओं डाॅ. डीके सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत अवधेश बहादुर सिंह, एमएलसी दिनेश बहादुर सिंह, विधायक ऊँचाहार मनोज कुमार पांडेय आयुष्मान के नोडल अधिकारी नगेन्द्र प्रसाद, जिला स्वास्थ्य विभाग के एके0पाण्डेय सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही जनपद के बुद्धिजीवियों, आमजन द्वारा देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा प्रसारण सुना। जिलाधिकारी ने बताया कि आयुषमान भार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में 229077 परिवार, शहरी क्षेत्र में 23781 परिवार एवं नये सर्वे से प्राप्त लाभार्थी 6850 परिवार का लक्ष्य चिन्हित किया गया है। सुविधा प्रदान करने के लिए जिला पुरूष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक केन्द्रों बछरावां, डलमऊ, लालगंज, ऊँचाहार में गम्भीर इलाज हेतु मुफ्त लाभ मिलेगा, लाभपरक जानकारी योजनाओं को भली-भांति जाना तथा अधिकारियों प्रगतिषील जनों ने अपने विचारों का साझा भी किया। जिलाधिकारी ने योजना से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य भी बताये जिसमें सूचीबद्ध परिवार जिन्हें सेक सूची डाटा 2011 के आधार पर शामिल किया गया है। जिसका सत्यापन किसी भी निजी एवं सरकारी चिकित्सालय एवं सेवा केन्द्र में अपना आधार कार्ड अथवा कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र के साथ-साथ राशन कार्ड के माध्यम से करवा सकते है। बालिकाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस योजना में समस्त पुरानी एवं नई गम्भीर बीमारियों जैसे कैसर हृदय रोग आदि रोगों का इजाल निःशुल्क किया जायेगा। बचत भवन में आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम में ज्ञात हुआ है कि 10 करोड़ से अधिक चयनित परिवारों, 50 करोड़ व्यक्तियों का लाभ प्रदान किया जायेगा। सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। प्रतिवर्ष प्रति परिवार 05 लाख का स्वास्थ्य लाभ रहेगा।

Previous articleनाराज डाक्टरों ने दिया ज्ञापन
Next articleबैंक में पैसा जमा कराने जा रहे हैं तो पढ़ लें ये बदले हुए नियम, SBI ने की शुरुआत