आरेडिका में पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

22

लालगंज(रायबरेली)!आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में
01 से 14 सितम्बर तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।राजभाषा पखवाड़ा 2021 के दौरान राजभाषा के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न हुए।इसी क्रम में मंगलवार को हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा विभाग आरेडिका कि देख-रेख में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और दिन भर कारखाना एवं प्रशासनिक भवन में सभी विभागों में अनेक प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए।महाप्रबंधक ने राजभाषा के शुभ अवसर पर संदेश दिया कि “हम यह दृढ़ संकल्प लें कि हम सभी अपना अधिकाधिक कार्य पूरे उत्साह, लगन और गर्व के साथ राजभाषा हिंदी में करेंगें“ साथ ही हिंदी दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनायें भी दी।वहीं बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया,जहाँ मुख्य राजभाषा अधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई गई।राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता कर्मचारियों एवं अधिकारियों को मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी एम. के. अग्रवाल ने प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleप्रधानाचार्य की दबंगई आई सामने,मजदूरों व पंचायत मंत्री को गालियों से नवाजा
Next articleजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक संपन्न