हरचंदपुर (रायबरेली)। उप – निरीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या थाना हरचन्दपुर रायबरेली को जरिये दूरभाष सूचना मिली कि ग्राम डिघौरा में ग्राम वासियों ने प्राथमिक विद्यालय में आवारा मवेशियों को बन्द कर दिया गया है । इस सूचना पर उप – निरीक्षक मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे तो वहां उप – जिलाधिकारी सदर हल्का लेखपाल , ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे । गांव वाले सर्वेश कुमार, योगेंद्र सिंह , कमल किशोर द्विवेदी सहित 22 ज्ञात तथा करीब 60 – 70 अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर चाहरदीवारी के अन्दर आवारा गोवंशीय पशुओं को बन्द कर दिया गया था । उपरोक्त समस्त अधिकारी गणों तथा पुलिस टीम द्वारा काफी देर तक समझाने का प्रयास किया गया।परन्तु अभियुक्तगण पशुओं को आजाद कराने की बात नहीं माने तब पुलिस टीम द्वारा विद्यालय का गेट खोलकर पशुओं को आजाद कराने के प्रयास में अभियुक्तगणों द्वारा अचानक हमलावर होकर लाठी / इंडों व ईट – पत्थरों से जान से मारने की नीयत ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिससे पुलिस टीम को चोटें भी आयी तथा मौके पर अफरा – तफरी का माहौल हो गया व भगदड़ मच गयी । तब पुलिस टीम द्वारा सिखलाई के तरीकों से बचते हुए व आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्तों को तितर – बितर किया तथा 05 अभियुक्तों को पकड़कर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इन्होने अपने नाम सर्वेश कुमार पुत्र रामकृष्ण योगेंद्र सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह , कमल किशोर द्विवेदी पुत्र प्रयागदत्त द्विवेदी , आशीष कुमार अवस्थी पुत्र अश्वनी अवस्थी निवासी गण डिघौरा सोममऊ थाना हरचन्दपुर व सरोज पाल पुत्र रामकेश पाल निवासी कडके पुर मजरे दतौली थाना हरचन्दपुर रायबरेली बताया जिनको कारण बताते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुअर्स 248 / 2019 , धारा – 147 , 148 , 149 , 332 , 353 , 336 , 307 , 454 , 352 भादवि . , 7 सीएलए एक्ट तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह,उप – निरीक्षक अरविन्द कुमार मौर्या, दीपक सिंह पटेल आरक्षी अभिजीत, अमृतचन्द व आरक्षी चालक मनोज कुमार थाना हरचन्दपुर रायबरेली शामिल रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट