आवास दिलाने के नाम पर वसूली महिला ने प्रधान पर पैसे लेने का लगाया आरोप

63

खीरों (रायबरेली)।आवास दिलाने के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है,कॉलोनी मंजूर कराने के नाम पर ग्राम प्रधान ने महिला से पांच हजार रुपये हड़प लिए और कालोनी न मिलने के बाद महिला ने पैसा माँगा तो वह पीड़िता के ऊपर आग बबूला हो गया,पीड़िता ने खण्ड विकास अधिकारी से शिकायत की है।

विकासखंड की सगुनी ग्राम पंचायत की निवासिनी हसीन पत्नी भवन ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसने ग्राम प्रधान नूरुद्दीन को आवास के लिए कहा था, जिस पर उन्होंने पांच हजार रुपये मांगे, जिसे ग्राम प्रधान ने ले लिया और बता दिया एक महीने के अंदर आवास मिल जाएगा लेकिन जब दो वर्ष बीत गए तब भी महिला को आवास नहीं मिला। महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली में मजदूरी का कार्य करती हैं और ग्राम प्रधान उसे हर छः माह में बुला लेता लेकिन उसे आवास ना मिलने के कारण घर के बाहर पॉलिथीन रहना पड़ता, पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान के यहां आवास ना मिलने के कारण पैसा मांगने गई तो उसने अपने दरवाजे से अपशब्द कहते हुए भगा दिया। जब बात पैसे की आई तो प्रधान ने कहा कि हमारे पास कोई पैसा नहीं है और दो दिन बाद प्रधान ने अपने एक आदमी के माध्यम से पीड़िता के पास पैसा भेज दिया, जिस पर उसने पैसा लेने से इंकार कर दिया पीड़िता हसीना ने प्रधान की लूट घसूट की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की हैं । वही विकास ग्राम पंचायत में भी विकास के नाम पर बंदरबांट का खेल जमकर किया जा रहा है । ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत में नलों के रिबोर में भी खेल खेला गया हैं जिसमे बोर दर्शाए गए नलों को रिबोर ही नही कराए गए जबकि अलग से पैसा लेकर राज्य वित्त के माध्यम से नल लगवा दिए। वही ग्राम प्रधान नूरुद्दीन का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन फोन नही लगा।

अनुज मौर्य/धर्मन्द्र भारती रिपोर्ट

Previous articleप्रधान पर जानलेवा हमला करने वाले 07 आरोपी अवैध शस्त्र के साथ सरेनी पुलिस की गिरफ्त में
Next articleखबर का हुआ असर,जिलाधिकारी के निर्देश पर निराश्रित गोवंश को पकड कर गोशाला भेजा गया