इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, हैदराबाद द्वारा आयोजित पालिसी कॉन्क्लेव को सदर विधायक अदिति सिंह ने किया सम्बोधित

120

नेशनल डेस्क

इंडियन स्कूल आफ बिजनेस हैदराबाद द्वारा आयोजित किये गये पालिसी कॉन्क्लेव कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, भारत सरकार मा. जी. किशन रेड्डी जी ने किया। इस कार्यक्रम में जनपद रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह भी शामिल हुई। अदिति सिंह ने कार्यक्रम के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि देश के विभिन प्रान्तों से आये हुए सांसदगण, विधायकगण एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों के अनुभव सुनकर काफी प्रोत्साहन मिला है, जब भी उन्हें इस तरह के आयोजनों में बुलाया जाता है, उनका सदैव प्रयास रहता है कि कार्यक्रम में शामिल हो कर अपने अनुभव साझा करें। इस दौरान अदिति सिंह ने युवाओं की भारतीय राजनीति में भागीदारी पर चर्चा की व युवाओं को राजनीति में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को चार सत्रों में बाँटा गया था, पहले सत्र में देश के विकास के लिये स्थायी नीति विषय पर मा. सांसद ज़ी. रंजित रेड्डी, तेलंगाना, मा. सांसद अमर पटनायक, ओडिशा, मा. मंत्री जयवर्धन सिंह, मध्य प्रदेश, मा. सांसद लावू श्री कृष्णा देवारयुलू , आंध्रप्रदेश, मा. सांसद अपराजिता सारंगी, ओडिशा ने अपने विचार प्रकट किया।

दूसरे सत्र में रेस्पोंसीबले मीडिया, फिल्म मेकिंग और सेंसरशिप पॉलिसीस विषय पर सिद्धार्थ वरदाराजन – फाउंडर, द वायर, सुचरिता त्यागी – फिल्म क्रिटिक, भार्गव के. – फिल्म डायरेक्टर, शान्तनु गुप्ता – लेखक व उमा सुधीर – एडिटर एन.डी.टी.वी. ने अपने – अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में राजनीति में युवाओं की भागीदारी और युवाओं को चुनाव लड़ने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए विषय पर विधायक अदिति सिंह रायबरेली, मधुकेशवर देसाई – महाराष्ट्र, श्री भारत – अध्यक्ष जी.आई.टी.ए.एम. विश्वविद्यालय, वरुण सिंह भकुनी – उत्तराखण्ड एवं विधायक अंगद सिंह सैनी – पंजाब ने अपने विचार प्रकट किये।

कार्यक्रम के चौथे एवं अन्तिम सत्र में 21 वीं सदी में सिविल सेवा सुधार (पुलिस) की आवश्यकता विषय पर अंजनी कुमार आई.पी.एस. – कमिश्नर, हैदराबाद, मनीष एस. शर्मा आई.पी.एस. – ए.डी.जी.पी. मध्यप्रदेश, नवनीत सेकेरा आई.पी.एस. – आई.जी. उत्तर प्रदेश, मीरन बोरवंकर आई.पी.एस. – री. आई.पी.एस., महाराष्ट्र ने अपने – अपने विचार प्रकट किये।

अदिति सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में उन्हें बुलाने एवं उन्हें मंच पर अपने विचार व अनुभवों को साझा करने एवं देश के युवाओं से संवाद स्थापित करने का अवसर दिया गया, इसके लिए मैं आयोजन समिति को ह्रदय से धन्यवाद देती हूँ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर केवल सरकारी फ़ाइल ही क्यों जलाई गई इस विभाग मे, खेल हैं बड़ा
Next articleधूमधाम से मना एसएसएन पब्लिक स्कूल जटुवा टप्पा का वार्षिकोत्सव