खीरो (रायबरेली)। काफी दिनों से पड़ रही गर्मी से जहां आमजन तपिश की आंच में चल रहा था तो वही बारिश ना होने से किसानों के भी माथे पर बल आ रहे थे, काफी दिनों से लोग गर्मी से बेहाल बारिश बेसब्री से इंतजार था लेकिन बारिश मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी लेकिन दो दिनों से हल्की-फुल्की बारिश की बूंदे गिर रही हैं लोगों को जहां गर्मी से थोड़ा राहत मिली है तो वही रविवार सुबह और शाम को हुई झमाझम बारिश से किसानों को भी थोड़ी राहत हुई है। गेहूं कटने के बाद से किसानों को बारिश का इंतजार था।
अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट