इधर लगा गुलूकोज और उधर चली गई महिला की जान

99

परशदेपुर रायबरेली

परशदेपुर चौकी क्षेत्र वार्ड नं 2 निवासी हंसराज की पत्नी लालती उम्र 28 बुखार की बीमारी से पीड़ित थी जिसका उपचार कस्बे के साकेत नगर चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर के यहाँ से चल रहा था । बुधवार की दोपहर 2.30 बजे अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल स्टोर ले गए जहाँ स्टोर संचालक ने गुलूकोस लगा दिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी।
मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका अपने पीछे 3 बेटियां व एक बेटा छोड़ गई।
मृतका के पति हंसराज ने बताया कि पत्नी ललिता को पिछले कई दिनों से बुखार व पेट दर्द था जिसमें कई दिनों से लगातार संचालक द्वारा दवा दी जा रही थी आज समस्या बढ़ने पर दोबारा दिखाया तो भर्ती करके गुलूकोस लगा दिए गुलूकोस चढ़ते समय ललिता की मृत्यु हो गयी।
चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के तरफ से कोई तहरीर नही मिली है अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleजनसत्ता दल की रायबरेली इकाई ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
Next articleअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पुलिस कर्मियों को उच्च क्वालिटी के मास्क N95 वितरित किए गए