इन इलाकों को किया गया हॉटस्पॉट, हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रभावी तरीके से कराये पालन-डीएम

710

रायबरेली
कोविड-19 के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में मोहल्ला खालिसाहट को हॉट-स्पाट के रूप में चिन्हित के साथ ही ग्राम थुलेण्डी के पंचायत घर, ग्राम रसूलपुर के प्राथमिक विद्यालय थाना बछरावां, ऊँचाहार के दर्जी मोहल्ला व पीठा पट्टी थाना ऊँचाहार, सलोन के इस्लामिया मदरसा थाना सलोन को भी पूर्ण रूप से हॉट-स्पाट क्षेत्र चिन्हित किया गया है। लॉकडाउन के अन्तर्गत सील कर दिया गया है, जहां पर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर पालिका का टीमों द्वारा निरन्तर साफ-सफाई कराई जा रही है। पूरे जनपद में लॉकडाउन है। हॉट-स्पाट क्षेत्र में लॉकडाउन का प्रभावी अनुपालन व सोशल डिस्टेसंग का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस एवं प्रशासन के वाहनों की अतिरिक्त ध्वनि विस्तारक यंत्रो से युक्त अन्य 30 वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इन वाहनों से आमजनमानस में कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है तथा आमजनमानस को अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया है कि हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में आमजन मानस को किसी कठनाई का सामना न करना पड़े आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्य वितरण प्रणाली के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्य सामग्री को डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गई है। दुग्ध आपूर्ति हेतु 39 वाहन, राशन हेतु 29 वाहन, फल एवं सब्जी हेतु 77 ई-रिक्श/ठेलों की व्यवस्था की गई है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल वैन तथा पोस्ट आफिस (एईपीएस) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था कराई गयी है। जनपद में 21 अप्रैल को 33 कोरोना पाजिटिव मरीज व 22 अप्रैल को 08 कोरोना पाजिटिव मरीज कुल 41 की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पाये गये थे, जिन्हें प्रशासन द्वारा कृपालु हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर मुंशीगंज में कोरेटाइन हेतु रखा गया था। उनके उच्च व बेहतर स्वास्थ्य व उपचार हेतु बछरावा स्थित राजकीय आश्रम ़पद्धति बालिका इण्टर कालेज रैन बछरावा में शिफ्ट कर दिया गया है तथा कोरोना मरीजों की बेहतर देख-भाल की जा रही है। कोरोना पाजिटिव मरीजो की देख-भाल के लिए चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को उनकी इच्छानुसार गीतांजली गेस्ट हाउस बछरावां फेस-2 में रखा गया है। सभी चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ द्वारा मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि अब हमे किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही है हम समस्त सुविधाओं से पूरी तरह से संतुष्ट है। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को बेहतर खान-पान सहित, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाएं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन है। जिसका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाना सुनिश्चित करें। लॉकडाउन का उल्लघंन अथवा दुरूपयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अवधि में आवश्यक सामग्री की सुचारू आपूर्ति बाधित नही होनी चाहिए। किसी को भी सप्लाई चैन व्यवस्था के दुरूपयोग करने की अनुमति नही है।
डीएम-एसपी ने बताया कि हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियामानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने के साथ ही 125 वाहनों का चालान, 31 वाहनों को जब्त करने के साथ ही 188 भादवि के अन्तर्गत 2 एफआईआर भी दर्ज की गई है। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच व निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत उचित दर विक्रेता, 18 व्यक्तियों के विरूद्ध 17 अभियोग दर्ज कराये गये है। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जनपद में अबतक कुल 115 अभियोग दर्ज किये गये है, 2340 वाहनों का चालान किया गया है, 318 वाहन सीज़ किये गये एवं 3,18,300 शमन शुल्क की वसूली की गई है।
डीएम-एसपी ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सुचनाओं/शिकायतों को गम्भीरता से लिया जा रहा है साथ ही उनका निवारण एवं निस्तारण करने के साथ ही आवश्यक वस्तुओं को अमाजनमानस तक पहुचाने हेतु की गई व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु हॉट-स्पाट क्षेत्र में मजिस्ट्रेट एव पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये है। जो कि नियमित भ्रमणशील रहकर जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लाकडाउन की स्थिति पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब 20 परिवारों को पुलिस कहा ले गई
Next articleकोरोना वारियर्स का सभी लोग करे सम्मान:प्रियंका सिंह