छात्रसंघ चुनाव से पहले आए दिन हो रहे हंगामे के चलते युनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर राम सेवक दुबे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं दो प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हुई. इस दौरान कैम्पस और बाहर सड़क पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही.
इलाहाबाद: इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव से ठीक पहले आज जमकर हंगामा मचा. इस दौरान वर्चस्व की जंग में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई तो साथ ही ऑफिस और कई वाहनों में तोड़फोड़ भी हुई. हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने देसी बम फोड़कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की.
छात्रसंघ चुनाव से पहले आए दिन हो रहे हंगामे के चलते युनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर राम सेवक दुबे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं दो प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हुई. इस दौरान कैम्पस और बाहर सड़क पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही.
हंगामे के दौरान पुलिस और युनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों की हंगामा करने वाले छात्रों से तीखी झड़प भी हुई. हंगामा बढ़ने पर एसएसपी समेत पुलिस के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे. अफसरों का दावा है कि बवाल करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.