महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के शिवप्रसाद गंज मजरे पहरावा में सड़क की मांग काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। सड़क ना बन पाने से ग्रामीणों का बरसात के मौसम में निकलना मुश्किल हो जाता है। बार-बार इस पर मिटटी डलवा कर इसको छोड़ दिया जाता है। महाराजगंज से निकली हुई रोड जो कि आटरहेटा होती हुई शिवप्रसाद गंज गांव को जोड़ने का काम करती है लेकिन शिवप्रसाद गंज गांव के 300 या फिर 400 मीटर पहले ही पक्की सड़क खत्म हो जाती है। उसके बाद शुरू होती है। समस्याओं की आफत लगभग 400 मीटर सड़क ना बनने से ग्रामीण बहुत ही ज्यादा परेशान है, कई बार इन्होंने इसकी मांग की लेकिन मामला शून्य के आगे नहीं बढ़ पाया। ग्रामीण शिवबालक यादव, राजाराम यादव, सौरभ यादव, लवकुश यादव, अर्जुन यादव आदि ग्रामीणों ने प्रेस के माध्यम से यह मांग की कि इस सड़क को बनवाया जाए तथा आने वाली समस्याओं से लोगों को निजात मिले। ग्रामीणों ने रास्ते में खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया और विभागीय अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाने का काम किया जाए।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट