महराजगंज रायबरेली
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर- घर शौचालय बनवाने के साथ साथ शौचालयों के शत प्रतिशत उपयोग करने की प्रेरणा दे महिला ग्राम प्रधान नें जहां पूरे गांव को खुले में शौंच मुक्त किया, वहीं जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता के मामले में उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र पाकर पूरे विकास खण्ड को भी गौरवान्वित किया है। महिला प्रधान क़े स्वच्छता को बढ़ावा देने को लेकर किए गए प्रयासों क़ी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।
मालूम हो कि विकास खण्ड के पूरे अचली की महिला ग्राम प्रधान शीला देवी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को शत प्रतिशत साकार करने के लिए 1300 की आबादी वाले गांव में 270 शौचालय बनवाकर कीर्तिमान ही स्थापित नही किया बल्कि ग्रामीणों को शौचालय के प्रयोग के लिए भी प्रेरित किया। जिससे अब ग्रामीण भी शौचालयों का शत प्रतिशत उपयोग कर रहे हैं। महिला ग्राम प्रधान शीला देवी व उनके प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने हर घर को शौचालय का लाभ दिलाने के लिए जहां एड़ी चोटी का जोर लगा दिया जिसके चलते यह गांव दो वर्ष पूर्व ही खुले में शौंच से मुक्त गांव हो गया यही नही स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ठ कार्य को लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी संजय खत्री द्वारा महिला ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया । प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने बताया कि जहां ग्रामीणों को खुले में शौंच न करने के लिए समझाना बहुत ही मुश्किल होता है वहीं हर घर को शौचालय दिलाना भी टेढ़ी खीर था लेकिन निरन्तर प्रयास के चलते पूरे गांव को खुले में शौचालय मुक्त करने में सफलता मिली। साथ ही गांव में स्वच्छ वातावरण के निर्माण होने से ग्रामीणों को कई संक्रमित बीमारियों से निजात मिली। ग्रामीणों की मानें तो घर घर शौचालय बनने से उन्हे खुले में शौंच से मुक्ति मिली है वहीं अब उनकी बहू बेटियां भी सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट