इस ग्राम की महिला प्रधान गांव की महिलाओं ,युवतियों को बना रही आत्मनिर्भर

45

महराजगंज रायबरेली
विकास खण्ड के अतरेहटा गांव की युवतियां स्वरोजगार के माध्यम से अपने पैरो पर खड़ी ही नही हो रही बल्कि पूरे क्षेत्र में स्वरोजगार की अलख भी जगा रही हैं। बेरोजगारी के इस दौर में जहां यह युवतियां परिवार के भरण पोषण में सहारा बन रही हैं वहीं अन्य के लिए भी प्रेरणास्रोत साबित हो रही हैं।
मालूम हो कि विकास खण्ड क्षेत्र के अतरहेटा गांव की महिला ग्राम प्रधान उर्मिला यादव के प्रतिनिधि (पुत्र)अभिषेक यादव द्वारा लाॅकडाउन के बाद गांव में भुखमरी व बेरोजगारी को बढ़ता देख स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिलाई कढ़ाई सेन्टर की स्थापना की गयी और अपने ही स्रोतो से सिलाई मशीनों एवं प्रशिक्षक की व्यवस्था कर करीब 70 युवतियों को हुनरमंद बनाया। शनिवार को तीन माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर अभिषेक यादव द्वारा इन मेधावियों को प्रमाण पत्र का भी वितरित किया गया । प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभिषेक यादव ने बताया कि वह स्वयं बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं जिसके चलते उन्होने अब स्वरोजगार देने के लिए गांव में एक छोटी सी शुरूआत की है यदि ईश्वर की कृपा रही तो युवतियों के साथ साथ युवकों को भी स्वरोजगार देने की शुरूआत भी करेगे। वहीं उपस्थित प्रशिझु युवतियों ने भी बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद अब उन्हे आस पास के क्षेत्र सेे घर बैठे स्वरोजगार मिल जाता है जिससे वह अपने परिवार को चलाने में अपने माता पिता का सहयोग भी कर रही हैं। यही नही अब यह आत्मनिर्भर युवतियाँ पूरे क्षेत्र की युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन अभिषेक यादव के स्वरोजगार मुहिम में सहभागी बनेगी। जिससे क्षेत्र की अधिक से अधिक युवतियो को प्रशिक्षण देकर उन्हे अपने पैरों पर खड़े होने में सहायता मिलेगी। क्षेत्र के लोगो ने अभिषेक यादव की इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि अभिषेक यादव के इस प्रयास से स्वरोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और युवतियों को घर बैठे ही रोजगार मिल रहा जिससे नारी सशक्तिकरण क़े साथ साथ आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा मिल रहा है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी ने एल-2 चिकित्सालय में कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक
Next articleमामूली कहासुनी बदल गई खूनी संघर्ष दो पक्षों में