रायबरेली। जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में जाम से निजात दिलाने हेतु अतिक्रमण हटाया गया।जिससे शहर व चौराहों की सड़कें चौड़ी नजर आने लगी।जाम की समस्या कम हो गयी।लोगों को काफी शुकुन का अनुभव हुआ।
लेकिन एक ताजा मामला सामने आया त्रिपुला चौराहे का, जहां चौराहे पर फल लगाने वालों ने अपनी ठेलिया को सुरक्षित करने लिए पुलिस विभाग के बैरियर को अपने कब्जे में ले लिया।उसी से फल के ठेलिया की सुरक्षा करवा रहे है।सीधे तौर पर कहे तो फल की ठेलिया की रखवाली पुलिस के बैरियर कर रहे है।।और ठेले के मालिक आराम से सो रहे हैं उन्हें न अतिक्रमण का डर हैंऔर न पुलिस का ये लोग आराम से इन बैरियर का उपयोग कर रहे हैं वही जिम्मेदार लोग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे हैं अब देखना ये है कि इन बैरियर का सही जगह उपयोग हो भी पाता है या ऐसे ही ये इन ठेले की सुरक्षा में उपयोग होंगे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट