इस बैंक के कर्मचारियों को कोरोना के नियमों से कोई मतलब नहीं

25

महराजगंज रायबरेली
विकास खंड क्षेत्र स्थित कोटवा मोहम्मदाबाद क़ी बैंक आफ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक एवं उनके सह कर्मियों द्वारा शासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशो का मखौल जम कर उड़ाया जा रहा। किन्तु इस बैंक क़े उच्चाधिकारियों एवं प्रशासन का ध्यान इस ओर कतई नही जिससें बैंक कर्मियों क़ी हीलाहवाली एवं लापरवाही क्षेत्रीय लोगो पर कभी ना कभी भारी पड़ सकती है।
बताते चले क़ी कोरोना जैसी आपदा से पूरा विश्व भयभीत दिखाई पड़ रहा। शासन द्वारा दफ्तरों एवं आम लोगो को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने क़े सख्त निर्देश दिए गए किन्तु कोटवा मोहम्मदाबाद स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा में इन नियमो का पालन स्वयं शाखा प्रबंधक द्वारा नही किया जा रहा। बुधवार क़ी दोपहर शाखा प्रबंधक व उनके सभी सह कर्मी बिना मास्क क़े दिखाई पड़े वही बैंक में किसी भी कर्मी क़ी टेबल पर सेनेटाईजर भी नही दिखाई पड़ा। इस दौरान बैंक क़ी गेट पर होमगार्ड भी नदारद दिखा जिसके चलते उपभोक्ता भी बिना मास्क बैंक क़े अंदर चहलकदमी करते दिखाई पड़े। जिससें शासन क़े बनाए नियमो का जमीन पर कितना पालन हो रहा यह साफ साफ महसूस होता दिखाई पड़ा। फिलहाल शाखा प्रबंधक ही लापरवाह हो तो निश्चित ही बैंक आफ बड़ौदा में क़ी जा रही हीलाहवाली क्षेत्र क़े लोगो पर भारी पड़ सकती है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleएनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में कैडेटों ने निकाली फाइलेरिया जागरूकता रैली
Next articleचल रही थी जाती लिखे वाहनों की चेकिंग ,धर लिए गए गौकशी करने वाले साहब