महराजगंज रायबरेली।
क्षेत्र के महराजगंज मऊ मार्ग की सड़क प्रदेश सरकार द्वारा किए गए गड्ढा मुक्त सड़को के दावों को खोखला साबित करती है। पिछले कई महीनों से इस सड़क की हालत बद से बस्तर होती चली जा रही है। बीते कुछ दिन पूर्व खानापूर्ति के लिए सड़क पर स्थित गड्ढों में लोक निर्माण विभाग द्वारा गिट्टियां डालकर मरम्मतीकरण का कार्य किया गया था।लेकिन बारिश में विभाग द्वारा की गई मरम्मतीकरण की कलाई खुल गई और सड़क कागज की तरह गल गई और तालाब में तब्दील हो गई जिसकी वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है सुखाई का पुरवा से लेकर मऊ तक मार्ग में जगह जगह पर जानलेवा गड्ढे हो गए हैं सरकारी दावों की माने तो रायबरेली की सड़कें गड्ढा मुक्त है जबकि हकीकत यह है कि मार्ग में स्थित इन गड्ढों के कारण आए दिन कोई ना कोई राहगीर गिरकर चोटिल होता रहता है।वही सुखाई का पुरवा से लेकर रानी के पुरवा तक की बारिश होते ही मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है और उस जगह ना तो कोई नाली है और ना ही नाला इसलिए पानी निकास में काफी दिक्कत आती है सारा पानी रोड पर भर जाता है वहीं राहगीरों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट