शराबियों का अड्डा बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ
डलमऊ (रायबरेली)। जहां देश के प्रधानमंत्री देश और दुनिया में स्वच्छ भारत मिशन की डंका बजा रहे हैं और जगह-जगह स्वच्छ भारत मिशन के कूड़ा दान लगवा रखे हैं वही डलमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां डॉक्टरों को लोग भगवान और अस्पताल को मंदिर समझते हैं और अपनी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोग आते जाते रहते हैं वही क्षेत्र के शराबी या अस्पताल के कुछ कर्मचारी शराब पीने के लिए अपना अड्डा बना रखें हैं जहां शराब पीकर खाली बोतलों को कूड़ेदान में डाल दिया जाता है मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ का है जहां शराबी शराब पीने के लिए अस्पताल में उपस्थित होते हैं और शराब पीकर खाली बोतलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन नामक कूड़े दान में डाल देते हैं इससे साबित होता है कि शराबी शराब पीने के लिए डलमऊ अस्पताल को अपना अड्डा बना रखे हैं गंभीर बात यह है कि जानकारी होते हुए भी डलमऊ अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी इससे अनजान बने हुए हैं इस मामले को गंभीरता ना लेने के कारण यह भी हो सकता है कि अस्पताल के कुछ कर्मचारियों द्वारा भी शराब का सेवन किया जाता होगा और खाली बोतलों को कूड़ेदान में डाल दिया जाता होगा ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट