हाईस्कूल इंटर की परीक्षा फल देख छात्र-छात्राओं के खिले चेहर
रायबरेली – आज घोषित यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट में आरोही ने तो हाई स्कूल में ज्योति ने प्रथम स्थान पाकर तहसील का नाम रोशन किया महामारी के दौरान इस बार यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा नहीं कराई गई जिसको लेकर परीक्षाफल में भी देरी हुई आज शनिवार को बोर्ड द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया लेकिन गत वर्षो की भांति परिणाम की खुशी को लेकर छात्रों में उत्साह देखने को नहीं मिला छात्रों की चाहे इस बार विद्यालयों में नजर नहीं आई घर पर बैठकर ही परीक्षार्थियों ने अपना परीक्षा फल देख लिया तहसील क्षेत्र के न्यू आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा आरोही ने इंटरमीडिएट में 462 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वह रिचा वर्मा ने 441 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम में ज्योति ने 564 अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया इस बार परीक्षा परिणाम में जिले के डॉक्टरों की सूची जारी नहीं हो सकी फिलहाल आरोही पुत्री राकेश कुमार ने इंटरमीडिएट में प्रथम तो ज्योति ने हाई स्कूल में प्रथम स्थान पाकर तहसील में अपना नाम रोशन किया तहसील क्षेत्र के शांति मनोहर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा संजना ने 434 अंक पाकर इंटरमीडिएट में विद्यालय में प्रथम स्थान वही तन्मय त्रिवेदी ने हाई स्कूल की परीक्षा में 538 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया आरोही के प्रथम स्थान पाने पर उनकी मां रीता ने मिठाई खिलाकर बधाई दी तो वही रिचा वर्मा को पिता राघवेंद्र वर्मा एवं माने मिठाई खिलाई हाई स्कूल की छात्रा ज्योति को माता पिता के द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई ।
विमल मौर्य रिपोर्ट