इस सड़क हेलमेट तो आपकी जान बचा लेगा लेकिन हाथ पांव टूटने की कोई गारंटी नहीं

144

रायबरेली। जनपद में सड़कों का हाल दिन प्रतिदिन बुरा हो रहा है।एक तरफ बरसात तो दूसरी तरफ गुणवत्ता विहीन निर्माण का होना है।

चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार,उसके निर्देशों का पालन सम्बन्धित विभाग कितनी तन्मयता से कर रहे है।यह तो सबको पता है।कोई भी कार्य धरातल पर उतरता है तो कमिशनबाजी की भेंट चढ़ने के बाद।

आइये आपको एक ऐसी सड़क के बारे में बताने जा रहे है।जहां ईंटे बिछाकर वाहनों का आवागमन शुरू किया जा रहा है।

दरीबा तिराहे से कठगर मार्ग का हाल इन दिनों बुरा है।इस पर चलने का मतलब है कि दहकते अंगारों पर चलना,कब फिसल जाए और कब अस्पताल पहुँच जाए।

इस सड़क की ओर न तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है न ही लोक निर्माण विभाग,या यूं कहें कि विभाग के पास इतना बजट ही नही की वो सड़क पर गिट्टी या ड्रामर डलवा सके ,वही सरकार दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए कह रही है लेकिन इस तरह की सड़क में अगर आदमी जरा भी चुका तो हेलमेट तो जान बचा लेगा लेकिन हाथ पैर जरूर टूट जाएंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएसपी साहेब! हमारे गांव वालों को फर्जी दर्ज मुकदमे से बचा लिजिए
Next articleसभी सुविधाओं से लैस होगा डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा का मेला– ब्रजेश दत्त गौड़